सिपाही बहाली के लिए फिजिकल टेस्ट 9 दिसंबर 2024 से 8 मार्च 2025 तक होगा। गर्दनीबाग शाहिद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय पटना में सुबह 7:00 से शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। 21391 पदों के लिए लिखित परीक्षा में 107029 को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया गया है। यानी एक पद पर पांच अभ्यर्थियों के बीच मुकाबला होगा। हर एक दिन 1600 पुरुष अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट होगा जबकि हर एक दिन 1400 महिला अभ्यर्थियों का।
प्रथम चरण में पुरुष अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट होगा। उसके बाद है महिला अभ्यर्थियों का शुरू होगा। शारीरिक परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड सिपाही भर्ती की वेबसाइट पर डाल दी गई है। अभ्यर्थी 21 नवंबर से अपना अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं फिजिकल टेस्ट के लिए 67518 पुरुष तथा 39550 महिला और 11 ट्रांसजेंडर हैं। इनमें 485 गृह रक्षक अभ्यर्थी तथा 433 से स्वतंत्रता सेनानी के लिए आश्रित शामिल हैं। सिपाही बहाली की लिखित परीक्षा इसी साल अगस्त में 6 चरणों में हुई थी। 14 नवंबर को लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था।
पटना हाई स्कूल में 1600 का होगा टेस्ट, उसी दिन प्रमाण पत्रों की होगी जांच।
अभ्यर्थी को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी है। गर्भवती न होने तथा इनके द्वारा किसी भी प्रकार के उत्तेजक प्रतिबंधित दवाइयां का सेवन न करने का घोषणा पत्र भी देना होगा। शारीरिक दस्त परीक्षा में दूर गोला फेक, ऊंची कूद की परीक्षाएं होगी। पुरुषों की ऊंचाई एवं सीना माप की जाएगी। पुऊंचाई की ऊंचाई कोटी के हिसाब से 160 सेंटीमीटर से 165 सेमी जबकि महिलाओं की 155 सेंटीमीटर होना जरूरी है। इसी तरह सीने का मैप बिना फुलाए 79 से 81 सेंटीमीटर जबकि फुल कर 84 से 86 सेंटीमीटर होनी जरूर है। महिला अभ्यर्थियों का न्यूनतम वजन 48 किलोग्राम होना जरूरी है।
दौड़ पर 50 अंक, कूद और गोला फेंकने में 25- 25 नंबर मिलेगे।
शारीरिक दक्षता परीक्षा कल 100 अंकों की होगी। इसमें सबसे अधिक 50 नंबर दौड़ के लिए है वहीं 25 25 नंबर ऊंची कूद और गोला फेंकने पर है। पुरुषों को 5 मिनट के अंदर 1600 मीटर दूरी जबकि महिलाओं को 4 मिनट के अंदर 1000 मी यानी 1 किलोमीटर की दूरी तय करने पर 50 नंबर मिलेंगे। पुरुषों को 16 पाउंड का गोला न्यूनतम 16 फुट जबकि महिलाओं को 12 पाउंड का गोला न्यूनतम 12 फीट तक फेंकना है।
चीप और सेंसर लगाया जाएगा अभ्यर्थी के पांव में।
पुरुष और महिलाओं को दूर के समय उनके पांव में चिप और सेंसर लगाया जाएगा ताकि दौड़ का सही आकलन किया जा सके।
बिहार पुलिस रिजल्ट 2024 कब आएगा।
बिहार सिपाही भर्ती के फिजिकल टेस्ट 9 दिसंबर से मार्च तक चलेगा। इसके दो महीना बाद ही रिजल्ट आने की संभावना है हालांकि
बिहार पुलिस भर्ती 2024 नोटिफिकेशन
बिहार सिपाही भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं या इस लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं ,नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
यहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड करें,इस लिंक पर क्लिक करें
आपको यह भी पढ़ना चाहिएबिहार बोर्ड के इंटर और मैट्रिक के इन विद्यार्थियों को एक एक लाख है रुपया तथा लैपटॉप दिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ