पंजाब में E श्रम कार्ड का पैसा अप्रैल में आने की संभावना है।
असंगठित मजदूरों के लिए सरकार ने एक पोर्टल लांच किया है। असंगठित मजदूर इस पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन बिल्कुल निशुल्क है। मजदूरों को अपने नजदीकी किसी भी सीएससी सेंटर पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। स्वामी के पास आधार से लिंक मोबाइल नंबर होनी चाहिए। अगर उसके पास आधार से लिंक मोबाइल नंबर नहीं है तो किसी भी सीएससी सेंटर पर जाकर बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के द्वारा पंजीकरण करा सकता है।ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
श्रम कार्ड ऑनलाइन बनाने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https//registration e shram.gov.in पर जाना होगा। इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको सिर्फ रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको उस पर क्लिक करना होगा। यहां पर आधार से लिंक के मोबाइल नंबर मांगा जाएगा। यह देने के बाद कैप्चा भरना होगा साथ ही 2 सवाल पूछा जाएगा।
Are you member of employees provident fund organisation (EPFO)
Employees State insurance corporation (ESIC) अगर इसका उत्तर हां में देते हैं तो आपका यह काम नहीं बना सकता है।
आधार नंबर और कक्षा भरने के बाद ओटीपी पर क्लिक करना। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसको भरने के बाद आपके आधार का सभी जानकारी अपने आप आ जाता है।
E श्रम कार्ड कौन-कौन बनवा सकता है।
1, प्रवासी मजदूर
2, स्ट्रीट वेंडर
3, घरेलू मजदूर
4, कृषि मजदूर
5, रिहरी वाला और देहार मजदूर।
6, दूध बेचने वाला तथा कोरयर का काम करने वाला। तथा अन्य असंगठित मजदूर।
कार्ड धारी का उम्र 16 वर्ष से लेकर 59 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
E श्रम कार्ड धारी को मिलने वाला लाभ
E श्रम कार्ड धारियों के सभी मजदूरों के लिए सरकार ₹200000 का दुर्घटना बीमा मिलेगा तथा अपंग होने पर ₹100000 की मंजूरी दी गई है। E श्रम कार्ड पूरे भारत में मान्य होगा। इस कार्ड धारी को दुर्घटना बीमा कवरेज मिलेगा तथा विभिन्न प्रकार के सामाजिक सुरक्षा लाभों का वितरण ई श्रमिक कार्ड के द्वारा किया जाएगा। आपदा या महामारी जैसी कठिन परिस्थितियों में केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा मदद प्राप्त करने में आसानी होगE sharam कार्ड कौन नहीं बनवा सकता है।
1, वैसे मजदूर जिसका प्रोविडेंट फंड कटता हो
2, वैसे मजदूर जिसका ईएसआईसी बना हो। इस तरह का मजदूर का श्रम कार्ड नहीं बनेगा।
0 टिप्पणियाँ